जानेमाने हास्य कलाकार कपिल शर्मा का कहना है कि वह सुनील ग्रोवर उर्फ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की गुत्थी को शो में वापिस आने का दबाव नहीं डाल सकते। हालांकि वह नहीं चाहते कि अफवाहों से माहौल बिगड़े। कपिल ने अपने और सुनील के बीच दरार होने की कयासबाजियों को खत्म करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का सहारा लिया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "मैं सुनील और गुत्थी को प्यार करता हूं। शो में हमेशा उनका स्वागत है। मैं बस उनसे निवेदन कर सकता हूं। उन पर दबाव नहीं डाल सकता.. लेकिन जो भी हो. मैं उन्हें प्यार करता हूं..कृपा कर के अफवाहें मत फैलाइए।"
हालांकि चैनल के सूत्रों का कहना है कि सुनील ने शो छोड़ा नहीं हैं, लेकिन वह छुट्टी पर है, जल्दी ही वह जी रिश्ते अवार्ड्स 2013 में हंसी मजाक करते नजर आएंगे।
सुनील के किरदार गुत्थी ने शो में शानदार शुरुआत के साथ-साथ अपने गाने 'आप आए हैं हमारे घर में, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
गुत्थी कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का अभिन्न हिस्सा हैं।
चैनल के सूत्रों की मानें तो अभी भी सुनील से शो में वापस आने के लिए बातचीत की जा रही है।
Saturday, November 16, 2013 12:48 IST