सलमान खान ने जब कुछ बच्चो को एक मैदान में क्रिकेट खेलते देखा तो वह बच्चो के पास गये और उनके साथ खेलना शुरू कर दिया। लेकिन जब उन्होंने देखा कि बच्चों के पास खेलने के लिए उचित सामान नहीं है, और वे लकड़ी के फट्टे से खेल रहे है, तो सलमान ने तुरंत क्रू मेंबर को कहा कि बच्चों को क्रिकेट किट दिया जाए। बस फिर क्या था क्रू मेंबर ने तुरंत सलमान की बात पर अमल करते हुए प्रत्येक बच्चे को एक-एक क्रिकेट किट दे दिया।
यह वाकया बुधवार का है, जब खान अपनी फ़िल्म 'जय हो' की शूटिंग कर रहे थे। यह शूटिंग उन्होंने मुंबई में ही की लेकिन फ़िल्म के बने सेट पर नहीं बल्कि सेट से अलग। शूटिंग के दौरान ही जब सलमान ने देखा कि पास में ही कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे है, तो सलमान बच्चो के पास गये और उनके साथ खेलने के बाद उन्हें क्रिकेट किट प्रदान की।
सूत्रों के अनुसार, "बच्चे इस बात से बहुत खुश थे कि सलमान उनके साथ खेले। लेकिन उस समय उनकी उत्सुकता दौगुनी हो गई जब उन्होंने अपने क्रू मेंबर को प्रत्येक बच्चे को एक-एक क्रिकेट किट देने के लिए कहा। सूत्र आगे कहता है कि तुरंत क्रू मेंबर ने इस बात पर अमल करते हुए हर एक बच्चे को क्रिकेट किट बाँट दिए।
Monday, November 18, 2013 13:46 IST