टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतिभागी पूजा मिश्रा इसे एक विवादास्पद शो बताती हैं। उनका कहना है कि इसमें शामिल होने से पूर्व प्रतिभागियों को एक दुरुह इकरारनामे पर हस्ताक्षर करने होते हैं। 'बिग बॉस 5' की प्रतिभागी पूजा ने कहा, "बिग बॉस' बहुत विवादास्पद कार्यक्रम है। 'बिग बॉस' के घर में रहना आपको तोड़ सकता है।"
पूजा ने कहा, "टीवी पर जो दिखाया जाता है वह प्रतिभागियों के 24 घंटों का सारांश होता है। बहुत बार वह एक घंटा एक प्रतिभागी का नकारात्मक नजरिये लिए होता है। यह सिर्फ टीआरपी का खेल है।"
घर में शामिल होने से पूर्व प्रतिभागियों को एक इकरारनामे पर हस्ताक्षर करने होते हैं। पूजा ने इसे 'हिटलर्स कांट्रेक्ट' बताया है।
इस विषय में पूजा ने कहा, 'बिग बॉस' इकरारनामा हिटलर के इकरारनामे जैसा है। यह बहुत बड़ा और मोटा है। इसमें सौ से अधिक पृष्ठ हैं जिसमें क्या करना है क्या नहीं, लिखा है।"
पूजा ने 'बिग बॉस' को विवादास्पद बताया
Monday, November 18, 2013 13:59 IST


