Bollywood News


अजय देवगन और संजय गुप्ता ने 11 सालों के बाद मिलाया हाथ

अजय देवगन और संजय गुप्ता ने 11 सालों के बाद मिलाया हाथ
शायद ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा कि अजय देवगन और संजय गुप्ता दो दशक से भी ज्यादा तक अच्छे दोस्त रह चुके है। ये दोनों कॉलेज के समय के ही दोस्त है। लेकिन कुछ कारणों के चलते दोनों ने लगभग एक दशक तक एक साथ काम नहीं किया था। लेकिन अब दोनों 11 सालों के बाद एक दूसरे के साथ काम करने जा रहे है।

दोनों के एक मित्र का कहना है, "शायद दोनों ने इससे पहले इसलिए हाथ नहीं मिलाया था क्योंकि संजय गुप्ता संजय दत्त के लिए अपनी दोस्ती पूरी वफ़ादारी से निभाना चाहते थे।"

लेकिन अब कहा जा रहा है कि गुप्ता ने हाल ही में अजय को टीवी के एक कमर्शियल 'सूटिंग ब्रैंड' के लिए साइन किया है। इस बारे में निर्देशक का कहना है कि अजय सबसे स्टाइलिश सितारों में से एक है।

End of content

No more pages to load