शायद ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा कि अजय देवगन और संजय गुप्ता दो दशक से भी ज्यादा तक अच्छे दोस्त रह चुके है। ये दोनों कॉलेज के समय के ही दोस्त है। लेकिन कुछ कारणों के चलते दोनों ने लगभग एक दशक तक एक साथ काम नहीं किया था। लेकिन अब दोनों 11 सालों के बाद एक दूसरे के साथ काम करने जा रहे है।
दोनों के एक मित्र का कहना है, "शायद दोनों ने इससे पहले इसलिए हाथ नहीं मिलाया था क्योंकि संजय गुप्ता संजय दत्त के लिए अपनी दोस्ती पूरी वफ़ादारी से निभाना चाहते थे।"
लेकिन अब कहा जा रहा है कि गुप्ता ने हाल ही में अजय को टीवी के एक कमर्शियल 'सूटिंग ब्रैंड' के लिए साइन किया है। इस बारे में निर्देशक का कहना है कि अजय सबसे स्टाइलिश सितारों में से एक है।
अजय देवगन और संजय गुप्ता ने 11 सालों के बाद मिलाया हाथ
Wednesday, November 20, 2013 14:39 IST


