सामाजिक बुराइयों के लिए फिल्मों को दोषी ना ठहराए: इमरान खान

Wednesday, November 20, 2013 14:39 IST
By Santa Banta News Network
इमरान खान आज कल अपनी फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के प्रोमोशन में व्यस्त है। जिसमें उन्होंने करीना के साथ काम किया है। 22 नवंबर को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म है। जिसके लिए किसी की कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन इमरान इस तरह के विरोधों पर चिंता जरुर जताते है। वह कहते है कि समाज में फ़ैली बुराइयों के लिए फिल्मों को बेहद आसानी से निशाना बना दिया जाता है।

वह कहते है, "समाज की बुराइयों के लिए सिनेमा को दोषी ठहराना बहुत ही आसान काम है। मूवीज इसका बेहद आसान निशाना है और इसके लिए फ़िल्म इंडस्ट्री वापस लड़ाई नहीं कर सकती। हम एक भीड़ की मानसिकता के शिकार है।

दरअसल इमरान ने अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन में, ज्यादातर फिल्मों के प्रति सामने आने वाले विरोधों को लेकर चिंता जताई। वह कहते है कि यह हर बार होता है कि हमारे ऊपर गीत के बोल और फ़िल्म के शीर्षक बदलने के लिए दबाव बनाया जाता है। अंत में आप को भीड़ के द्वारा परेशान किया जाता है। जिसमें वह थियटर को जला देते है या घरों पर पत्थर फैंकते है।

बीच में, भारत में, महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा और अपशब्दों के लिए एक सामाजिक वर्ग ने फिल्मों में दिखाए जाने वाले आयटम सांग, गीतों और कोरियोग्राफी को यह कह कर दोषी ठहराया था कि ये महिलाओं के प्रति अपमान जनक है। साथ ही खान हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों से जुडी संस्थाओं जिसमें मतदान भी शामिल है, के सहायक के रूप में जाना जाता है। वोट करना एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का बहुत छोटा सा हिस्सा है।

इस पर चर्चा करते हुए इमरान कहते है, "अगर आप वोट नहीं करते तो आपको शिकायत करने का भी कोई हक़ नहीं है। अगर आप वोट डालने नहीं गये है तो आप देश की हालत के बारे में बैठ कर शिकायत नहीं कर सकते।"

इमरान कहते है, "भारतीय फ़िल्म जगत इस समय पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है। साथ ही यह एक संक्रमणकालीन चरण भी है जहाँ फ़िल्म निर्माता कहानी और फिल्म निर्माण पर नये-नये प्रयोग कर रहे है।

वह अपनी बात को बढ़ाते हुए कहते है, "यह संभव समय पर सही है और समय के साथ-साथ और भी बेहतर हो रहा है। यहाँ हर फ़िल्म के लिए दर्शक है, जिसके बारे में हम सोचते है कि इसमें किसी को मज़ा नहीं आएगा। यह एक नवयुग है। इमरान कहते है कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि मूवीज और अभिनेता हमेशा समाज के उन विरोधों का सामना करते है जिनमें फ़िल्म के शीर्षक और गानों पर अनुचित या अप्राकृतिक होने के आरोप लगाए जाते है।

जबकि अपनी पिछली फिल्मों 'मटरू की बिजली का मनडोला' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई' के समय में इमरान ने कहा था कि उनके लिए यह समय जबर्दस्त तरक्की का है। वह कहते हैं कि मैं वह काम करते रहना चाहता हूँ जिस से मुझे ख़ुशी मिलती है और जिस से मुझे बाद में पछताना ना पड़े।
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT