अरशद वारसी का वहीं मजेदार, मनोरंजक अंदाज और सोहा अली खान का सेक्सी बिकिनी लुक ऐसा ही कुछ है फ़िल्म 'मि. जो बी कार्वाल्हो' का टीज़र जो 16 नवंबर को रिलीज़ हो गया है। इस फ़िल्म में अरसद वारसी ने एक डिटेक्टिव का किरदार निभाया है।
यह बेहद मनोरंजक पागलपंती वाली फ़िल्म है। जिसमें अरसद वारसी, जावेद जाफरी जैसे महान कॉमेडियन और खूबसूरत सोहा अली खान ने अपना अभिनय दिया है। फ़िल्म देखने वालों के लिए खास बात ये है कि उन्हें अपना दिमाग घर रख कर जाना पड़ेगा क्योंकि अरसद ने भी फ़िल्म में यही किया है।
समीर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अरसद वारसी, जावेद जाफ़री और सोहा के अलावा शक्ति कपूर, विजय राज, गीता बासरा, हिमानी शिवपुरी, मनोज जोशी, वीरेंद्र सक्सेना बाबुल सुप्रियो और राजेश बलवानी जैसी कलाकार भी होंगे।
Wednesday, November 20, 2013 14:41 IST