पेश है सचिन जे जोशी से की गयी खास बात-चित के कुछ अंश...
आप फिल्म जैकपॉट कर रहे हैं, आपकी पिछली फिल्म में 'मुम्बई मिरर' में आपका चरित्र इस फिल्म में आपकी भूमिका से बहुत अलग था, आप इस फिल्म में अपनी भूमिका को कैसे परिभाषित करेंगे?
हां, हर फिल्म के साथ, आप कुछ सीखते हैं और एक अभिनेता के रूप में विकसित होते है। 'जैकपॉट' में मैं फ्रांसिस का किरदार निभा रहा हूँ, जो कि एक साधारण इंसान है। कैजाद गुस्ताद ने जब मुझे ये कहानी सुनाई तो मुझे ये बेहद पसंद आई। 'जैकपॉट' एक थ्रिलर फ़िल्म है। साथ ही साथ फिल्म में कई कॉमिक पल भी है, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। फिल्म में फ्रांसिस का कैरेक्टर ऐसा है जिससे आप भी प्यार करने लगेंगे।
आप इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर रहे हैं, उनके जैसे एक स्थापित और लोकप्रिय अभिनेता के साथ काम करने में कैसा महसूस कर रहे है?
नसीर जी के साथ स्क्रीन-स्पेस शेयर करना एक सम्मान की बात है। नसीर सर एक संस्था की तरह है। जिन से बहुत कुछ सिखा जा सकता है। साथ ही उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी गजब का है। फिल्म में हम दोनों के बीच कौन गेम चलता है। नसीर सर के साथ स्क्रीन-स्पेस शेयर करना आसन नहीं था और मैंने इसके लिए काफी मेहनत भी की है। वो हर फ्रेम में शानदार है। फिल्म में उनके साथ काम करके बेहद मजा आया। जो कि मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।
आपकी पत्नी, रैना, एक पूर्व मॉडल और अभनेत्री है। आप दोनों अपने भविष्य के काम के बारे में बात करते हैं?
मेरी पत्नी रैना मेरी रीढ़ है। वो प्रोडूसर भी है। रैना और मेरी टीम की वजह से ही मैं सेट पर सिर्फ एक अभिनेता होता हूँ। वहाँ मुझे निर्माण को लेकर किसी परेशानी में नहीं पड़ना पड़ता। वो एक शानदार इंसान है, और उसके साथ मेरी दुनिया बेहद खुबसूरत है।
हम कभी आप दोनों का स्क्रीन-स्पेस एक साथ शेयर करते हुए देख पायेंगे?
नहीं, अभी नहीं। लेकिन कुछ दिन बाद हो सकता है।
आपने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, सेलिब्रेशन का सबसे अच्छा हिस्सा क्या था? बर्थडे का सबसे अच्छा हिस्सा मेरी पत्नी द्वारा मेरे लिए रखा केक था। सचमुच केक पर लिखा वो पत्र मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट था। मेरी पत्नी मेरे लिए भगवान से मिला हुआ सबसे कीमती तोहफा है।