सुपर हिट फ़िल्म 'रांझणा' के हीरो धनुष ने इस फ़िल्म में इतनी अच्छी पर्फोर्मांस दी है कि उनकी इस कामयाबी ने उनके लिए बॉलीवुड में नए रास्ते खोल दिए है। यानी कि अब उनका एक और फ़िल्मी सफ़र शुरू होने जा रहा है आर बाल्की की अगली फ़िल्म से। जिसमें वह श्रुति हासन की छोटी बहन और कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन के साथ इश्क फरमाने जा रहे है। साथ ही यह फ़िल्म अक्षरा की भी हिंदी सिनेमा में शुरुआत होगी।
इस फ़िल्म में धनुष और अक्षरा के अलावा एक और ख़ास बात होगी और वो है बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की उपस्थिति। मानना पड़ेगा आर बाल्की की कास्टिंग को जिन्होंने छः महीने दर्शकों को इंतजार कराने के बाद इतनी अच्छी कास्टिंग की खबर सुनाई है।
इस सम्बंध में आर बाल्की का कहना है, "इस फ़िल्म में आप धनुष और अमिताभ बच्चन की जादुई जोड़ी का कमाल देखेंगे।
इस फ़िल्म की शूटिंग 2014 की शुरुआत में शुरू होगी और साल के अंत तक फ़िल्म को रिलीज़ कर दिया जाएगा।
Thursday, November 21, 2013 15:09 IST