अभी कुछ ही दिनों पहले ही करीना ने कहा था कि उन्होंने सैफ के साथ प्यार में कभी भी कोई क्रेज़ी काम नहीं किया, और अब नया खुलासा किया है कि उन्होंने सैफ से मिलने के लिए लगातार 11 घंटे ड्राइविंग की थी।
दरअसल करीना ने ये खुलासा अपनी आगामी फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के एक प्रोमोशन में किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिछले जन्मदिन पर जब वह कश्मीर में शूटिंग कर रही थी और सैफ कहीं उनसे दूर शूटिंग कर रहे थे तो कैसे वह अपना जन्मदिन उनके साथ मनाने के लिए 11 घंटे का सफ़र खुद तय कर के पहुंची थी।
Thursday, November 21, 2013 15:13 IST