'धूम-3' जल्द ही दर्शकों के सामने होगी जिसका वह बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसमें खूबसूरत कैट और मि. पर्फेक्टनिस्ट आमिर की जोड़ी है। सभी को पता है कि आमिर और कैट में हाइट को लेकर थोडा अंतर है। आमिर स्वयं इतनी हाइट नहीं रखते लेकिन, उन्होंने मंगलवार को यह खुलासा किया कि उन्हें अपने से ज्यादा हाइट वाली अभिनेत्रियों के साथ काम करने में जायदा मजा आता है।
आमिर कहते है, "मैं लंबी महिलाओं से प्रेम करता हूँ और इसके बीच कैट की हील्स बिलकुल भी नहीं आई। आमिर ने यह बात एक इवेंट में अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान पत्रकारों से कही।
वहीं कैट का हील्स के बारे में कहना है कि हील्स ऐसी चीज नहीं है जिसे आप बेतरतीब तरीके से कभी भी पहनने का फैसला कर सकते है। अगर इसकी जरुरत है तो आप इन्हे पहनते है नहीं तो नहीं। वह आगे कहती है कि अब खुद भी महिलाओं की स्थिति में बदलाव देखा है, जोकि हो रहा है। अब अभिनेत्रियां को भी उनके काम का क्रेडिट दिया जाता है।
जिस फ़िल्म में कैट हो वह सफल होती ही है
अपने फ़िल्मी करियर में फ़िल्मी सफलताओं के झंडे गाड़ने वाले आमिर खान आज कल कैट की तारीफ बड़े दिल खोल कर रहे है। कैट की तारीफ में कहते है कि कैट फिल्मों को हिट कराने के लिए प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी है।
आमिर और कैट पहली बार फ़िल्म 'धूम-3' में काम कर रहे है, लेकिन वह कैट से काफी प्रभावित है। वह कैट की तारीफ करते हुए कहते है कि अगर एक फ़िल्म में कैटरीना है तो यह हिट होनी ही है। जब मैं 'धूम-3' साइन कर रहा था तो मुझे पता चल गया था।
बॉलीवुड में एक दशक गुजारने वाली कैट पहली बार आमिर के साथ जोड़ी बना रही है। साथ ही साथ यह भी सच है कि उनकी हाइट आमिर से ज्यादा है लेकिन आमिर कहते हैं कि मुझे उनकी हाइट को लेकर कभी कोई परेशानी नहीं आई, और ना ही मैंने उनसे कभी भी उनकी हील्स उतारने के लिए कहा।
Thursday, November 21, 2013 15:17 IST