मैं लंबी औरतों से प्रेम करता हूँ: आमिर खान

Thursday, November 21, 2013 15:17 IST
By Santa Banta News Network
'धूम-3' जल्द ही दर्शकों के सामने होगी जिसका वह बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसमें खूबसूरत कैट और मि. पर्फेक्टनिस्ट आमिर की जोड़ी है। सभी को पता है कि आमिर और कैट में हाइट को लेकर थोडा अंतर है। आमिर स्वयं इतनी हाइट नहीं रखते लेकिन, उन्होंने मंगलवार को यह खुलासा किया कि उन्हें अपने से ज्यादा हाइट वाली अभिनेत्रियों के साथ काम करने में जायदा मजा आता है।

आमिर कहते है, "मैं लंबी महिलाओं से प्रेम करता हूँ और इसके बीच कैट की हील्स बिलकुल भी नहीं आई। आमिर ने यह बात एक इवेंट में अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान पत्रकारों से कही।

वहीं कैट का हील्स के बारे में कहना है कि हील्स ऐसी चीज नहीं है जिसे आप बेतरतीब तरीके से कभी भी पहनने का फैसला कर सकते है। अगर इसकी जरुरत है तो आप इन्हे पहनते है नहीं तो नहीं। वह आगे कहती है कि अब खुद भी महिलाओं की स्थिति में बदलाव देखा है, जोकि हो रहा है। अब अभिनेत्रियां को भी उनके काम का क्रेडिट दिया जाता है।

जिस फ़िल्म में कैट हो वह सफल होती ही है

अपने फ़िल्मी करियर में फ़िल्मी सफलताओं के झंडे गाड़ने वाले आमिर खान आज कल कैट की तारीफ बड़े दिल खोल कर रहे है। कैट की तारीफ में कहते है कि कैट फिल्मों को हिट कराने के लिए प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी है।

आमिर और कैट पहली बार फ़िल्म 'धूम-3' में काम कर रहे है, लेकिन वह कैट से काफी प्रभावित है। वह कैट की तारीफ करते हुए कहते है कि अगर एक फ़िल्म में कैटरीना है तो यह हिट होनी ही है। जब मैं 'धूम-3' साइन कर रहा था तो मुझे पता चल गया था।

बॉलीवुड में एक दशक गुजारने वाली कैट पहली बार आमिर के साथ जोड़ी बना रही है। साथ ही साथ यह भी सच है कि उनकी हाइट आमिर से ज्यादा है लेकिन आमिर कहते हैं कि मुझे उनकी हाइट को लेकर कभी कोई परेशानी नहीं आई, और ना ही मैंने उनसे कभी भी उनकी हील्स उतारने के लिए कहा।
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT