जहाँ करीना की फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' आज रीलिज़ होने जा रही है, वहीं सैफ अली खान की फ़िल्म इस से अगले शुक्रवार को यानी 29 नवंबर को रिलीज़ होगी। इसीलिए इन दिनों यह बॉलीवुड कपल अपनी-अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन में व्यस्त है।
मंगलवार को बेबो फिल्मिस्तान स्टूडियों में एक डांस रियलिटी शो में अपनी फ़िल्म की शूटिंग कर रही थी। जहाँ वह शाम के एक बजे पहुंची और शूट 2.30 के करीब शुरू हुआ। जब शाम को 7.30 शूटिंग ख़त्म हुई तो वह यह देख कर एक दम दंग रह गई कि उनके पति सैफ भी वहाँ पहुंच गये। सैफ भी वहाँ अपनी फ़िल्म 'बुलट राजा' के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीना ने बस अभी-अभी अपने एपिसोड की शूट को पूरा किया था और वह बाहर निकलने की तैयारी कर रही थी जब उन्होंने सैफ को देखा। उन्हें नहीं पता था कि दोनों एक साथ एक ही जगह पर शूट के लिए मिलने वाले है। बाद में दोनों ने एक साथ फ़ोटो भी खिचवाई।
इस शो के दौरान जब करीना से पूछा गया कि शिल्पा शेट्टी (शो की जज) और सैफ का कौन सा गाना आपको पसंद है। तो करीना ने कहा कि "हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका"। यह 1994 में आई फ़िल्म 'आओ प्यार करे' का गाना था।
वहीं जब बाद में सैफ शो में आए तो, उन्हें ये बताया गया कि करीना का पसंदीदा गाना कौन सा है तो सैफ और शिल्पा शर्मा गये और दोनों का इस बारे में कहना था कि यह एक ऐसा गाना था जिसे हम दोनों ही नहीं करना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्हें इस गाने पर डांस करने के लिए मजबूर किया गया।
Friday, November 22, 2013 11:57 IST