Bollywood News


'ये है मोहब्बतें' को लेकर आश्वस्त हैं एकता

'ये है मोहब्बतें' को लेकर आश्वस्त हैं एकता
अपने नये टीवी धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' के लिए स्टार प्लस चैनल के साथ जुड़ीं एकता कपूर को उम्मीद है कि यह कार्यक्रम पूर्व के कार्यक्रमों की भांति ही अपना जादू दिखाएगा। इस कार्यक्रम से चर्चित टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी और करन पटेल की वापसी हो रही है। इसमें वह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर ने एक बयान में कहा, "स्टार प्लस से मेरा नाता बहुत पुराना है। हमने साथ में बहुत सी सफलताओं का जश्न मनाया और पीढ़ियों के माध्यम से प्रतिष्ठित किरदार रचे। मुझे यकीन है कि दर्शक इशिता और रमन (नये धारावाहिक के पात्र) को भी अपनाएंगे।"

एकता इससे पूर्व भी चैनल के लिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' सरीखे सफल कार्यक्रम बना चुकी हैं।

वह नीना कुलकर्णी, अभय भार्गव, कुशाल कपूर, शहनाज रिजवान और रुहानिका धवन सरीखे दिग्गज कलाकारों को भी एक साथ ला चुकी हैं।

'ये है मोहब्बतें' कार्यक्रम 3 दिसंबर से प्रसारित होना है।

End of content

No more pages to load