पशु अधिकार संस्थान पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने अभिनेता इमरान खान को फिल्म के सेट पर एक ट्रेनर को कुत्ते को मारने से रोकने पर पुरस्कृत किया है। बताया गया कि इमरान जब फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने एक ट्रेनर को एक कुत्ते को मारते देखा। वह तुरंत ट्रेनर के पास गए और उसे ऐसा करने से रोकने के लिए धक्का दिया।
पेटा ने अब इमरान को 'हीरो टू ए एनिमल्स अवार्ड' भिजवाया है। इसके साथ ही उन्हें कुत्तों की आकृति वाली स्वादिष्ट शाकाहारी चॉकलेट्स से भरी एक टोकरी भी भेजी गई है।
पेटा इंडिया के मीडिया एंड सेलीब्रिटी प्रोजेक्ट्स के प्रबंधक सचिन बांगेरा ने एक बयान में कहा, "अगर इमरान ने तुरंत कदम न उठाया होता तो इस कुत्ते को और यातनाएं झेलनी पड़ी होती।"
इमरान की 'गोरी तेरे प्यार में' शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है। यह अभिनेता इससे पूर्व पेटा के विज्ञापन में लोगों से बेसहारा जानवरों को गोद लेना का आग्रह कर चुके हैं।
पेटा का 'हीरो टू एनिमल्स अवार्ड' पाने वाली अन्य हस्तियों में जरीन खान, साइरस ब्रोचा और रानी मुखर्जी भी शामिल हैं।
Saturday, November 23, 2013 17:44 IST