बॉलीवुड की धक्-धक् गर्ल यानी माधुरी दीक्षित एक बार फिर से हिंदी सिनेमा में वापसी कर रही है। वह अब जिस फ़िल्म 'गुलाब गैंग' में नजर आने वाली है वह एक महिला प्रधान फ़िल्म है। जिसका फर्स्ट लुक अभी सामने आया है।
नारी शक्ति को उजागर करती इस फ़िल्म के पोस्टर में माधुरी जैसी दिख रही है, अब तक वह पहले शायद ही कभी ऐसी दिखी हो। वह इस पोस्टर में साक्षात् काली दिख रही है। इस फ़िल्म में माधुरी के अलावा, जूही चावला भी दिखेंगी।
7 मार्च 2014 को रिलीज होने जा रही यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें बुंदेलखंड में महिलाओं के एक गुलाबी गैंग को दर्शाया गया है। जो गुलाबी साडी पहन कर महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकार के लिए काम करता है। ज्ञात हो तो इस गैंग की एक मुखिया कमांडर संपत पाल 'बिग बॉस' में भी आई थी।
Monday, November 25, 2013 15:58 IST