अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में निर्देशिका फराह खान की आने वाली फिल्म 'हैपी न्यू इयर' की झलक देखी और फिल्म की तारीफ की। अभिनेता शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म 'हैपी न्यू इयर' के मुख्य कलाकार हैं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "फराह और शाहरुख खान ने मुझे 'हैपी न्यू इयर' की कुछ झलकियां दिखलाईं। यह बेहद रोमांचक, मनोरंजक और मस्ती भरी फिल्म होगी।"
फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी।
बिग बी महबूब स्टूडियो में 'हैपी न्यू इयर' की शूटिंग पर देखे गए, जहां उनकी आनेवाली फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' की शूटिंग भी चल रही थी।
रोमांचक होगी 'हैपी न्यू इयर' : बिग बी
Monday, November 25, 2013 15:58 IST


