अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से वह अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थीं। शुक्रवार को यहां वंचित बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम शेपिंग फ्यूचर के दौरान 29 वर्षीय कल्कि ने बताया, "इस साल मैंने तीन फिल्मों की शूटिंग की। पिछले आठ महीने, मैं चार देशों में रही। मैंने सच में बहुत मेहनत की है। मैंने स्वीडन, न्यूयॉर्क, डेट्रॉयट, लॉस एंजेलिस और दिल्ली में इन फिल्मों की शूटिंग की।"
उन्होंने आगे कहा, "अब मैं वापस आ गई हूं और दिसंबर में मैं अपने नाटक में प्रदर्शन कर रही हूं।"
कल्कि के पास 'मार्गेरिटा विद स्ट्रॉ', 'हैप्पी एंडिंग', 'जिया और जिया' फिल्में हैं।
कुछ हफ्तों पहले कल्कि अपने पति अनुराग कश्यप के साथ एक संयुक्त बयान को लेकर सुर्खियों में आई थीं, जिसमें कहा गया था कि दोनों कुछ समय के लिए अलग हो रहे हैं।
इस बयान के बारे में पूछने पर कल्कि ने बात टालते हुए कहा "माफ कीजिए, मैं अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात नहीं करना चाहती।"
Monday, November 25, 2013 16:06 IST