स्वीडिश-यूनानी अभिनेत्री एली अवराम स्वीकार करती हैं कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के इस सत्र के प्रतिभागियों में सबसे कमजोर रहीं। लेकिन वह कहती हैं कि वह क्रिसमस 'बिग बॉस' के घर में मनाना पसंद करेंगी। एली हाल ही में 'बिग बॉस-साथ 7' से बेदखल हुई हैं।
23 वर्षीया यह अभिनेत्री घर से बेदखल होने पर थोड़ी मायूस है।
फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एली ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "मैं थोड़ी निराश हूं क्योंकि मैं बेदखल नहीं होना चाहती थी। मैं और कुछ समय वहां रहना चाहती थी। मैं क्रिसमस तक 'बिग बॉस' के घर में रहकर मजा करना चाहूंगी।"
एली सुखद यादों के साथ बाहर आई हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे वहां सच में बड़ा मजा आया। तब भी जब मैं निराश और दुविधा में थी।"
शो में एली ने सहयोगी प्रतिभागी वीजे एंडी और संग्राम सिंह के साथ अच्छे सौहार्द का आनंद लिया।
कौन साफ-सुथरा खेल खेल रहा है? इस सवाल पर इस अभिनेत्री ने कहा, "मेरे ख्याल से संग्रामजी। मेरे ख्याल से काम्या पंजाबी ने एक झूठा नकाब ओढ़ा हुआ है।"
Tuesday, November 26, 2013 14:07 IST