अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एयर फ्रेगरेंस उत्पाद ओडोनिल की ब्रांड एम्बेसेडर बनी हैं। वह ताजगी और बदलाव को पेश करने वाले इस ब्रांड का चेहरा बन खुश हैं। माधुरी ने कहा, "मैं इस नए विज्ञापन का इंतजार नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि यह बेहद अच्छे तरीके से फिल्माया गया है, जिसमें फूल, खुशबू, जादू और दो प्यारी परियां हैं।"
ओडोनिल 2एक्स के बारे में माधुरी ने कहा, "यह पर्यावरण और लोगों के जादुई बदलाव के जरिए ओडोनिल 2 एक्स के अलग-अलग खुशबू को पेश करता है।"
फिल्मों की बात की जाए तो माधुरी (46) जल्द ही अभिषेक चौबे की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में नजर आएंगी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, अरसद वारसी और हुमा कुरैशी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
Wednesday, November 27, 2013 14:05 IST