टीवी कलाकार संगीता धारावाहिक 'कहता है दिल.जी ले जरा' में पर्दे पर भले ही सीधी सादी और साधारण पहनावे में नजर आती हों, लेकिन निजी जिंदगी में वह राजपूताना पहनावे के अलग-अलग परिधानों पर प्रयोग करना पसंद करती हैं। संगीता ने मशहूर पोलो खिलाड़ी शैलेंद्र सिंह राजपूत से विवाह किया है।
सोनी एंटरटेंमेंट के एक सूत्र ने बताया, "दिन-रात शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद संगीता खाली समय में राजपूत महिलाओं वाले अपने खानदानी परिधान पहनना पसंद करती हैं।"
Wednesday, November 27, 2013 14:06 IST