अभिनेता जैकी भगनानी और नेहा शर्मा उनकी आगामी फिल्म 'यंगस्तिान' के लिए आगरा में शूटिंग कर रहे हैं। जैकी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "दिल्ली से अब आगरा का रुख किया है। आगरा में सबको क्या देखना या खाना चाहिए, इस बारे में कोई सुझाव?"
आगरा के लिए निकलने से एक दिन पूर्व बुधवार सुबह जैकी ने राजधानी के शिवाजी हॉकी स्टेडियम पर शूटिंग की।
उन्होंने लिखा, "क्या अहसास है!"
सैयद अफजल अहमद की पहली निर्देशित यह फिल्म एक प्रेम कहानी बताई गई है। इसका इंदौर और जापान में भी फिल्मांकन होने की खबर है।
Thursday, November 28, 2013 14:34 IST