प्रसिद्ध रियलिटी टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) को 2013 सत्र की पहली महिला करोड़पति के रूप में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की फिरोज फातमा मिल गई हैं। वह शो से एक करोड़ रुपये की राशि जीतकर घर गईं। उनकी यह जीत रविवार को दिखाई जाने वाली इस सत्र की अंतिम कड़ी में दिखाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश से विज्ञान विषय में स्नातक फातमा ने अपने दिवंगत पिता का ऋण चुकाने के लिए इस शो में प्रतिभाग किया था।
फातमा इस सत्र में हॉट सीट पर पहुंचने की उम्मीद खो चुकी थीं, लेकिन आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया।
1 करोड़ रुपये जीतने के बाद फातमा ने एक प्रेस बयान में कहा, "पिछली कड़ी में हॉट सीट तक न पहुंचने पर मैं बेहद घबराई हुई थी और सोचा कि खाली हाथ घर लौटना पड़ेगा। लेकिन तब मैंने 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' राउंड में सफलता पाई और हॉट सीट के लिए अपना रास्ता बना लिया।"
फातमा उनके ज्ञान सागर का श्रेय अखबारों और न्यूज चैनलों को देती हैं।
यह युवा महिला अब अपने पिता के ऋण से परिवार को छुटकारा दिलाना चाहती है। इसके साथ ही स्वर्णिम भविष्य बनाने के लिए पढ़ाई में भी कुछ पैसे लगाना चाहती हैं।
केबीसी पहली बार वर्ष 2000 में प्रसारित हुआ था। शो के मेजबान महानायक अमिताभ बच्चन हैं।
Friday, November 29, 2013 12:27 IST