Bollywood News


करण के शो का आगाज करेंगे सलमान और ख़त्म करेंगे शाहरुख़ खान

करण के शो का आगाज करेंगे सलमान और ख़त्म करेंगे शाहरुख़ खान
इन दिनों करण जौहर अपने जल्द ही शुरू होने जा रहे चैट शो 'कॉफी विद करण' के प्रोमोशन में व्यस्त है। शो के प्रोमोशन के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए जहाँ कुछ सवालों के आसानी से जवाब दिए वहीं वह कुछ सवालों से नजरे भी चुराते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने इस दौरान अपने शो में सलमान और शाहरुख के आने की भी जानकारी दी।

गुरुवार को, करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' के आगामी सीज़न के प्रोमोशन के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए। जब पत्रकारों ने उनके शो से सम्बंधित सवाल पूछ लिए तो उसके बाद उनसे उनकी हालिया असफल फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के बारे में सवाल किया गया। लेकिन तभी करण जौहर का एक पीआर उनके बचाव में आगे आ गया और उसने पत्रकार को इस तरह के सवाल पूछने से रोक दिया, और करण जौहर ये ड्रामा देखते रहे। लेकिन फिर जल्दी ही वह अपने दूसरी असाइनमेंट​ के लिए ​वहाँ से उठ कर चले गये।

​वहाँ उपस्थित सभी लोग इस बात से हैरत में पड गये कि करण जौहर हमेशा से एक बेहद खुले विचारों वाले माने जाते है जो अपने शो में उनके सवाल बेहद मनोरंजक माने जाते है। लेकिन उस वक़्त करण जौहर को देख कर ऐसा लगा कि उनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया गया हो।

​वहीं जब उनसे सलमान खान के उनके शो के बारे में आने पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वह बहुत ही शर्मीले व्यक्ति हैं और वे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं करते। साथ ही वह यह भी कहते है कि मैं तो उन्हें हमेशा से ही अपने शो में लाना चाहता था। और उनका शो में आना बेहद मजेदार भी होता।

​​साथ ही करण जौहर ने इस बात की भी जानकारी दी की शाहरुख भी इस शो के अंतिम शो में नज़र आएँगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह इस शो में जिस-जिस को बुलाना चाहते है उनमें अपनी पत्नी अंजलि के साथ संगीतकार ए.आर. रहमान और सचिन तेंदुलकर​ भी शामिल है। वह कहते है कि मैं निर्माण गृह के साथ शो में बुलाने वाले नामों का ज़िक्र नहीं करता।

End of content

No more pages to load