रणबीर और कैट को बस एक बहाना चाहिए होता है, एक दूसरे के साथ वक़्त बिताने का। दोनों को लेकर चर्चा हैं कि इस बार रणबीर और कैट न्यू इयर का सेलिब्रेशन साथ मिलकर न्यूयॉर्क में मनाने जा रहे है। इस चर्चा के अनुसार रणबीर और कैट 2014 के शुरुआत के मौके पर एक साथ यूएस में होंगे। कहा जा रहा है कि ये दोनों दिसंबर के अंत में ही न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, "इन दिनों रणबीर कपूर अनुराग बासु की फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के लिए 24 घंटे शूटिंग कर रहे है। ताकि वह न्यू इयर से पहले शूटिंग ख़त्म कर सके।
सूत्र आगे बताते है, "दिसंबर में कैट की फ़िल्म 'धूम-3' के रिलीज़ होने से पहले क्रिसमस के पहले वह लंदन चली जाएंगी। और इसके बाद वह न्यू इयर पर लंदन में होंगी। साथ ही सूत्रों का यह भी कहना है कि शायद रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी भी इस मौके पर उनके साथ होंगे।
हालाँकि इस बारे में रणबीर और कैट से बात नहीं हो पाई है, लेकिन रणबीर के एक करीबी सूत्र का कहना है कि हमें उनकी इन छुट्टियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
न्यूयॉर्क में रणबीर और कैट एक दूसरे को कहेंगे 'हैप्पी न्यू इयर'
Saturday, November 30, 2013 16:07 IST


