Bollywood News


'बांबे समुराई' में नए रूप में करीना

'बांबे समुराई' में नए रूप में करीना
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर का करियर देव बेनेगल की फिल्म 'बांबे समुराई' से एक नए रोमांचक स्तर की ओर बढ़ता दिख रहा है।

शादी के बाद करीना प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में बेमन से एक धर्मयोद्धा और 'गोरी तेरे प्यार में' एक पूरी तरह मूर्खतापूर्ण सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका में छटपटाती दिखी थीं। अंतत: शादी के बाद उन्हें सही फिल्म मिलती दिख रही है।

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म रोमांचकपूर्ण मोड़ों की कहानी है। इसमें सात से आठ प्रमुख किरदार हैं लेकिन उनमें करीना और फरहान अख्तर ही कहानी के संवाहक हैं।

सूत्र ने कहा, "वे ऐसे युगल की भूमिका में हैं जो हमारी फिल्मों में पहले कभी नहीं दिखे। वे निराले और अप्रत्याशित हैं। दोनों कलाकारों को जोशपूर्ण किरदार निभाने का मौका मिलेगा।"

करीना और फरहान दोनों ही एक-दूसरे के साथ काम करने के इच्छुक थे।

फरहान का कहना है, "मैं करीना का काम देख चुका हूं। वह लगातार उत्कृष्ट बनी हुई हैं। मैं उनके साथ काम करने का इच्छुक था। देव की फिल्म हमें कुछ अलग करने का मौका देती है।"

वहीं, करीना ने भी फरहान की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "मैं बहुप्रतिभाशाली होने की वजह से फरहान की तारीफ करती हूं। और किस निर्देशक ने बतौर अभिनेता इतना अच्छा काम किया है? 'भाग मिल्खा भाग' में उनका अभिनय देख मेरी सांसें रुक गईं। मैं उनके साथ काम करने की राह देख रही हूं।"

फरहान-करीना की यह फिल्म करीना की दिसंबर में स्वीट्जरलैंड की वार्षिक छुट्टियां खत्म होने के बाद शुरू होनी है।

End of content

No more pages to load