काफी समय से सिद्धार्थ आनदं की फ़िल्म 'बैंग बैंग' ऋतिक की ख़राब तबियत के चलते रुकी हुई है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि जल्द ही इस फ़िल्म की शूटिंग ऋतिक और कैट के साथ शुरू हो जाएगी।
एक सूत्र के अनुसार, "कैट की वह तारीखे जो उन्होंने 'बैंग बैंग' को दी थी कुछ अनचाही परिस्थितियों के चलते बेकार हो चुकी है। इसी के चलते उन्होंने अपने इस वक़्त को दूसरे प्रोजेक्ट्स को देकर और बिताना पड़ा। वहीं अगले महीने में सैफ अली खान के साथ कबीर खान की अगली फ़िल्म 'फैंटम' के कुछ दृश्यों को पूरा करेंगी।
इस बारे में, कैट का कहना है कि 'बैंग बैंग' के निर्माताओं ने उनसे इस महीने के दूसरे हिस्से की तारीखें मांगी है। वह आगे कहती है, मैंने ठीक एक हफ्ता पहले ही 'जग्गा जासूस' की शूटिंग को ख़त्म किया है। मैं अब एक ब्रैंड के लिए शूट कर रही हूँ और इसके बाद 'धूम-3' के प्रोमोशन में व्यस्त हो जाउंगी। इसके बाद ही 'बैंग बैंग' को वक़्त दिया जाएगा।
Monday, December 02, 2013 15:22 IST