अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को टेलीविजन कार्यक्रम '24' में अभिनेता अनिल कपूर संग काम करने में मजा आया, लेकिन उनका कहना है कि आगे और टीवी कार्यक्रम करने की उनकी कोई मंशा नहीं है। शनिवार को कार्यक्रम की सफलता पार्टी के मौके पर ऋचा ने पत्रकारों को बताया, "मुझे नहीं लगता कि मैं आगे टीवी पर और कार्यक्रम करना चाहूंगी। '24' छोड़कर मेरी किसी टीवी कार्यक्रम में कोई दिलचस्पी नहीं है। यह एक श्रृंखला थी और मैंने अतिथि भूमिका की।"
'फुकरे' अभिनेत्री कहती हैं कि उन्हें अनिल के साथ काम करने में मजा आया। '24' का निर्माण अनिल ने किया और इसमें आतंकवाद विरोधी इकाई के प्रमुख जय सिंह राठौड़ की अग्रणी भूमिका भी निभाई है।
'24' अमेरिका में इसी नाम से बनी सफल टीवी श्रंखला से प्रेरित है।
हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'राम-लीला' में दिखने वाली ऋचा ने कहा, "पहली बार मैंने बतौर अभिनेत्री एक भूमिका निभाई। दूसरे कलाकारों की ही तरह मैं भी अनिल कपूर के साथ काम करना चाहती थी और कार्यक्रम करते हुए बहुत अच्छा समय बीता।"
Tuesday, December 03, 2013 15:27 IST