'आर राजकुमार' आगामी शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है। इसीलिए हाल ही में इसके प्रिव्यू का आयोजन किया गया। जिसे देखने सोनाक्षी सिन्हा भी गई थी। जैसे ही फ़िल्म का इंटरवल हुआ सोना को फ़िल्म बहुत अच्छी लगी, और इतनी अच्छी लगी कि वह अपनी ख़ुशी पर नियंत्रण नहीं कर पाई और उछल पड़ी। लेकिन वह अपने आप को संभाल ही नहीं सकी और गिर कर चोट खा ली।
इसके बाद एक यूनिट मेंबर ने उन्हें बैंडेज लगाईं। फ़िल्म प्रिव्यू के इस मौके पर सोनाक्षी के अलावा रजनी, शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, निर्देशक प्रभु देवा और सोनू सूद भी उपस्थित हुए।
Wednesday, December 04, 2013 14:00 IST