पर्दे की रोमांटिक जोड़ियाँ जिन्होंने भाई-बहन बन सभी को चौंकाया

Wednesday, December 04, 2013 14:03 IST
By Santa Banta News Network
सच है, कि दर्शक हमेशा कुछ नया चाहते है।​ लेकिन कभी-कभी निर्माता-निर्देशक ​और अभिनेता ​कुछ नया और हटकर ​करने के चक्कर में इतना हटकर कर देते है जिसे दर्शकों को पचाना थोडा सा मुश्किल सा हो जाता है। वैसे तो ​इस तरह के उदाहरणों की कोई कमी नहीं है, लेकिन हम बात कर रहे है, ​बॉलीवुड ​के उन ​​​कलाकारों की जिन्होंने पर्दे पर कभी इश्क लड़ाया और फिर भाई-बहन बन कर सभी को चौंका दिया।​ ​​​

वैसे तो ​इसकी शुरुआत 1971 में ​उस​ समय की हॉट जोड़ी जीनत अमान और देवानंद ​ने की थी। जिनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ़ स्क्रीन तो रोमांस के चर्चे थे ही लेकिन जब दोनों पर्दे पर भाई-बहन बन कर आए तो देखने वाले दग रह गये थे। ज्ञात हो तो यह रोमांटिक जोड़ी फ़िल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में भाई-बहन बन कर ​नज़र आई थी।​​ ​​

लेकिन हम यहाँ उन कलाकारों की बात कर रहे है, जो आधुनिक सिनेमा से जुड़े है। जिन्होंने ऐसा ही कुछ कारनामा किया है। चलिए नज़र डालते हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों पर​- ​

ऐश्वर्या और शाहरुख खान
ऐश और किंग खान सिल्वर-स्क्रीन की उन जोड़ियों में से एक है, जिन्होंने पर्दे पर एक साथ फिल्म 'मोहब्बते' और 'देवदास' जैसी बेहतरीन ​फ़िल्में दी है। लेकिन इस ऑन स्क्रीन ऑन-स्क्रीन रोमांटिक जोड़ी ​ने ​पर्दे पर शुरुआत भाई-बहन के रूप में ​की थी । ​ये दोनों ​'जोश' ​फ़िल्म में भाई-बहन बन कर पहली बार दिखे थे। जिसके बाद फ़िल्म को प्रतिक्रिया मिली थी कि ऐसी हॉट जोड़ी को बहन भाई के रूप में कौन देखना चाहेगा। ​

करीना कपूर और तुषार कपूर
'गोलमाल​' ​रिटर्न्स की तीन-तीन फिल्मों में ​तुषार और करीना को ​देख ​भाई-बहन बने देख कर दोनों के लिए सिर्फ भाई-बहन की ही छवि उभर कर सामने आती है। लेकिन ​ये भी सच है कि जब इन दोनों ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' ​में रोमासं किया था तो देखने वाले देखते ही रह गये थे और फ़िल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। इसके अलावा दोनों 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में भी प्रेमी युगल बने थे। ​​​

​ अजय देवगन और कोंकणा सेन
सिने-स्क्रीन की एक ​ऐसी ​ जोड़ी अजय और कोंकणा भी है। नेशनल अवार्ड से सम्मानित यह जोड़ी फिल्म ओंकारा में पहली बार दिखी थी जब कोंकणा को अजय ​की बहन के रोल में पेश किया गया था​ ​ फिल्म हिट रही थी और यही हिट जोड़ी फिल्म `अतिथि तुम कब जाओगे` में पति-पत्नी के रुप में दिखी ​।​​​

​ सलमान खान और नीलम ​ कोठारी
सलमान खान और नीलम ​ ​1993 में आई फिल्म परंपरा में एक साथ एक दूसरे ​के लिए दीवानगी की हद तक मर मिटने वाले दीवानों ​की भूमिका ​में नजर आए थे। लेकिन, वहीं 1999 में ​आई फ़िल्म 'हम साथ-साथ है' में भाई-बहन के रिश्ते में ​बंधे ​दिखे। ​ ​

​ ​ सैफ अली खान और नीलम ​कोठारी ​
सलमान खान और नीलम ने ​भी ​'एक लड़का एक लड़की' ​(​1992​)​ में काम किया था। वहीं दोनों फिल्म 'हम साथ-साथ है' ​(​1999​)​ में भाई-बहन बन कर पर्दे पर आए। ​​

​ ​ शाहिद कपूर आयशा टाकिया
'आई एम ए कॉम्प्लेन गर्ल' और 'आई एम ए कॉम्प्लेन बॉय' वाला विज्ञापन याद है? जिसमें फिल्म 'दिल मांगे मोर' और 'पाठशाला' की हॉट जोड़ी शाहिद कपूर और आयशा टाकिया बहन-भाई बनकर दिखे थे।
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT