Bollywood News


ये भिखारी बन कर क्यों बैठी है विद्या?

ये भिखारी बन कर क्यों बैठी है विद्या?
विद्या बालन की फ़िल्म 'बॉबी जासूस' में उनका जो फर्स्ट लुक सामने आया है, उसे देख कर एकबार तो आप चौंक ही जाएंगे। दरअसल इस गेटअप में विद्या एक पुरुष भिखारी वाले भेष में बैठी है। जिसमें उनके बड़े-बड़े बाल, दाढ़ी और मूंछे है। वहीं वह नीली चेक वाली लुंगी के साथ कुर्ता, बड़ी-बड़ी मालाएं और उँगलियों में अंगूठियां पहने हुई है।

इस फ़िल्म में विद्या एक जासूस का किरदार निभा रही है। साथ ही इसमें विद्या के साथ अली फैज़ल भी होंगे और विद्या उनके साथ रोमासं करती नजर आएंगी। अली फैजल इस से पहले फ़िल्म 'फुकरे' में काम कर चुके है।

'बॉबी जासूस'​ विद्या बालन की अगली फ़िल्म है, जिसे समर सेख निर्देशित कर रहे है, और फ़िल्म का निर्माण दिया मिर्ज़ा और ​ साहिल संघा ​के बैनर तले हो रहा है। 2014 में रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है।


विद्या बालन एक मात्र ऐसी अभिनेत्री है, जिन्होंने बॉलीवुड में आने के कुछ दिनों के बाद ही इतने सारे प्रयोग कर लिए है जिन्हे दूसरी अभिनेत्रियों को करने में एक लंबा समय लगता है। वह जितनी बार भी दिखी है, हर बार एक अलग और नये अंदाज में ही दिखी है। इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एक सफल प्रयोगकर्ता है और बॉबी जासूस उनका एक और नया प्रयोग है। उनका ये प्रयोग कितना सफल होता है ये तो फ़िल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

End of content

No more pages to load