बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि हर किसी से दोस्ती करना संभव नहीं है। इसलिए हिंदी फिल्मोद्योग, जहां वह एक दशक से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं वहां भी शाहिद के कुछ ही दोस्त हैं। गुरुवार को एक साक्षात्कार में 31 वर्षीय शाहिद ने बताया, "मुझे लगता है कि जब आप इतने सारे लोगों के साथ काम करते हैं तो सभी से दोस्ती रखना संभव नहीं होता। यहां तक कि मुझे उन लोगों से डर लगता है जो हर किसी से दोस्ती रखते हैं क्योंकि वह व्यक्ति सच्चा नहीं है।"
शाहिद ने आगे कहा, "आप स्वाभाविक तरीके से किसी के दोस्त बनते हैं। उद्योग में मेरे कुछ ही दोस्त हैं।"
'आर..राजकुमार' में शाहिद की सहअभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, उनके दोस्तों में से एक हैं।
शाहिद ने कहा, "मुझे उनके साथ काम करके मजा आया और वह मेरी दोस्त हैं।"
प्रभुदेवा निर्देशित 'आर..राजकुमार' शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है।
फिल्म जगत में गिने-चुने दोस्त हैं : शाहिद
Saturday, December 07, 2013 15:54 IST


