करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में जब रणबीर से उनके व्यक्तिगत रिश्तों के बारे में बात की गई तो उन्होंने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड दीपिका और वर्त्तमान गर्लफ्रेंड कैट को लेकर काफी कुछ बोला।
जब करण जौहर ने जब रणबीर से ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश की और पूछा कि "क्या शादी के बाद आपके ऊपर वफादार रहने का ज्यादा दबाव होता है?"
इस पर रणबीर ने उत्तर दिया कि ईमानदारी से कहूं तो, मेरे बारे में वफादार न होने की धारणा को काफी लंबा खींचा गया था, और मुझे लगता है कि अगर आप किसी रिश्ते में हो और आप अच्छे इंसान हो तो आपको ईमानदार भी होना चाहिए। क्योंकि यही है जिसके बारे में आपको यह भी जानने की जरुरत होती है, कि आपका साथी आपके साथ विश्वासघाती ना हो।
मुझे लगता है कि मेरे पिछले रिश्ते को लेकर काफी बातें हुई है। लेकिन मैं इस बात में यकीन करता हूँ कि मैं एक बहुत अच्छा लड़का हूँ और बहुत वफादार भी हूँ।
रणबीर ने स्वीकार किया कि वह अपना जीवन कैट के नाम कर सकते है
Saturday, December 07, 2013 15:59 IST


