Monday, December 09, 2013 14:47 IST
By Santa Banta News Network
फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा एक प्रतियोगिता के सह-निर्णायक बनाए गए हैं। इस प्रतियोगिता में नवोदित फिल्मकार हॉलीवुड की प्रतिष्ठित फिल्मों को 60 सेकेंड में पुन: बनाकर अपनी रचनात्मकता दिखाएंगे। एक बयान में कहा गया कि 60 सेकेंड में दोबारा फिल्म बनाने का यह प्रयास कंपनी टैलेंटहाउस इंडिया ने लोकप्रिय ब्रांड जेम्सन के सहयोग से किया है। इसका उद्देश्य नवोदित फिल्मकारों को 60 सेकेंड में उनकी पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म को सम्मान देना है।
यह प्रयास एनीमेशन, क्लेमोशन या ताजा चित्रों के साथ हो सकता है।
चुनी गई प्रविष्टियों पर मोटवानी और चोपड़ा निर्णय देंगी। वे इन रचनात्मक प्रस्तुतियों को देखने के लिए उत्साहित हैं।
बॉलीवुड फिल्म 'उड़ान' की पतवार संभालने वाले मोटवानी ने कहा, "मैं हमेशा ही नवोदित और उभरते फिल्मकारों के काम को देखने के लिए उत्साहित रहता हूं।"
भावी पुरस्कार विजेता जनवरी 2014 में होने वाले जेम्सन एंपायर अवार्ड्स में शामिल होने के लिए ब्रिटेन की यात्रा करेगा। इस दौरान उसकी प्रविष्टि 'डन इन 60 सेकेंड्स' श्रेणी में दिखाई जाएगी।