दिग्गज अभिनेत्री सारिका अपनी छोटी बेटी अक्षरा हसन के अभिनय क्षेत्र में कदम रखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लेकिन वह अपनी बेटी से कोई टिप्स साझा नहीं करना चाहतीं क्योंकि उनका मानना है कि उसे अपनी राह स्वयं खोजनी चाहिए। सारिका ने आईएएनएस को बताया, "हर पीढ़ी का काम करने का अपना तरीका होता है। हम उनसे यह बात साझा कर सकते हैं कि हमें सिनेमा के बारे में क्या पसंद है क्योंकि इसके अलावा मैं कुछ और जानती ही नहीं हूं। लेकिन मुझे अपनी बेटी को उसे उसका रास्ता स्वयं खोजने देना चाहिए क्योंकि यह जुदा होगा।"
उन्होंने कहा, "मैं घबराई हुई नहीं हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं बेहद खुश हूं और शुक्रमंद हूं। यह अच्छा समय है। मेरी दोनों बेटियां बढ़िया हैं और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि अब चीजें बेहतर हैं।"
अक्षरा के सिनेमाई करियर की शुरुआत निर्देशक आर. बालाकृष्णन जो कि आर. बल्की के नाम से लोकप्रिय हैं कि फिल्म से होगी। फिल्म में धनुष भी होंगे।
Monday, December 09, 2013 15:00 IST