अब उदय चोपड़ा 'यश राज फिल्म्स' की छत्र छाया से निकल कर अपना खुद का मुकाम और पहचान बनाना चाहते है।
उदय चोपड़ा को फिल्मों में कदम रखे तो काफी समय हो चुका है, लेकिन अभी तक वह अपनी कोई भी पहचान नहीं बना पाए है। अभी तक उन्हें जायदातर फ़िल्म 'धूम' में अली के किरदार के लिए ही जाना जाता है। लेकिन अब उन्होंने फैसला किया है कि वह अपनी अलग पहचान बनाएँगे।
एक सूत्र के अनुसार, "उन्होंने खुद ही कहा है कि अब वह 'वाईआरएफ' की फिल्मों से अलग हटना चाहते है। लेकिन साथ ही यह भी सच है कि उनके पास ज्यादा फिल्मों के प्रस्ताव भी नहीं है।
इसके बारे में उदय का भी कहना है कि मुझे दूसरी फिल्मों के भी इतने प्रस्ताव नहीं मिल रहे है। लेकिन जैसे ही मुझे कोई भी अच्छी कहानी मिलती है मैं निश्चित तौर पर इसमें काम करूँगा।
लेकिन साथ ही यह भी सच है, कि वह 'धूम' फिल्मों के रीमेक से भी अलग नहीं होना चाहते। उन्हें लगता है कि अली के रूप में उन्हें उनकी एक पहचान मिली है इसीलिए वह इस सीरीज की सभी फिल्मों का धन्यवाद करते है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इस फ़िल्म में काम कर के उन्हें अच्छा भी लगा है।
अब अपनी पहचान खुद बनाना चाहते है उदय चोपड़ा
Monday, December 09, 2013 17:54 IST


