हाल ही में हरमन बावेजा और बिपाशा बासु ने एक साथ मिलकर एक विज्ञापन को साथ में मिलकर करने का मन बनाया है।
सूत्रों के अनुसार, बिपाशा के पास बहुत से विज्ञापन है, जिनमें से ज्यादातर स्वास्थ्य और फिटनेस पर आधारित है। इसीलिए उन्होंने इस बार अकेले नहीं बल्कि हरमन के साथ मिलकर इन विज्ञापनों को करने की सोची है। उन्हें लगता है, कि उनकी हरमन के साथ जोड़ी अच्छा काम कर सकती है। साथ ही सूत्र यह भी कहता है कि हालाँकि अभी तक उन्होंने इस प्रस्ताव को हाँ नहीं की है।
वैसे हरमन और बिपाशा को लगातार लोखंडवाला स्थित हरमन के घर में कई बार देखा गया है। जिसके चलते लोग तो यह भी कयास लगा रहे है कि ये दोनों अपने इस रिश्ते को अब अगले पायदान पर ले जाना चाहते है। इसके अलावा दोनों को कई बार साथ में मुम्बई के अलग-अलग नाईट स्पॉट पर भी देखा गया है, लेकिन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में कोई टिप्पणी भी नहीं दी है। वहीं बिपाशा का हरमन के बारे में यह भी कहना है कि हरमन ही वह व्यक्ति है, जिनके साथ उनकी गहन समझ है।
सूत्र भी इस बारे में कहते है कि ये दोनों पिछले कुछ महीनों से साथ है, इसीलिए यह तो साफ़ है कि ये दोनों एक दूसरे को लेकर बहुत गंभीर है। `
कथित तौर पर इस से पहले भी बिपाशा ने हरमन के जन्मदिन पर दो दिनों की छुट्टी ली थी, और जिसके बाद दोनों लंदन उड़ गये थे। उस वक़्त बिपाशा सैफ अली खान के साथ फ़िल्म हमशक्ल की शूटिंग कर रही थी। और इस से पहले दोनों को गोआ में एक साथ समय बिताते हुए देखे गए थे।
Monday, December 09, 2013 17:57 IST