हिंदी सिने-जगत की एक बेहद खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख दीपिका के अभिनय से ना सिर्फ बेहद खुश है, बल्कि वह उनकी फ़िल्म के रीमेक में उन्हें देखना बेहद पसंद करेंगी साथ ही प्रियंका चोपड़ा को उनके गाने 'आजा आजा' पर देखना वह बेहद पसंद करेंगी।
आशा पारेख हमेशा से ही अपने मन की बात को साफ़-साफ़ कहने के लिए जानी जाती है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान वह अपने पूरे जोश में दिखी। इसी मौके पर जब उनसे उनकी पुरानी फिल्मों जैसे 'मेरा गांव मेरा देश' (1971) के रीमेक के बारे में पूछा गया कि वह इस फ़िल्म में अपनी जगह किसे रखना पसंद करेंगी तो उन्होंने बिना एक भी पलक झपकाए दीपिका का नाम लिया।
आशा दीपिका की तारीफ़ करते हुए कहती है कि मेरे हिसाब से दीपिका एक शानदार अभिनेत्री है।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि उनके कौन से सबसे हिट गाने को दोबारा फिल्माना चाहिए, तो उन्होंने तुरंत कहा कि 'तीसरी मंजिल' (1966) का गाना 'आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा', वहीं उन्होंने अपने इस गाने के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम प्रियंका बताया। वह कहती है कि मैं इस गाने पर प्रियंका चोपड़ा को डांस करते हुए देखना चाहूंगी।
जब उनसे सामान्य रूप में सिनेमा के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि आजकल के कलाकार बहुत मेहनत कर रहे है। लेकिन फिर भी वह आजकल के संगीत से खुश नहीं है।
Monday, December 09, 2013 17:57 IST