Bollywood News


'क्लब 60' की तारीफ से निर्देशक खुश

'क्लब 60' की तारीफ से निर्देशक खुश
फिल्मकार संजय त्रिपाठी इस बात से खुश हैं कि बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'क्लब 60' को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं और तारीफ मिलीं रही हैं। इससे फिल्म को अधिक दर्शक मिलेंगे। फारूख शेख, सतीश शाह, टीनू आनंद, रघुवीर यादव व सारिका अभिनीत यह फिल्म गत शुक्रवार को फिल्म 'आर..राजकुमार' के साथ प्रदर्शित हुई थी।

त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया, "हां। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि ऐसी छोटी सी फिल्म को लोगों से तारीफ मिली। लोग फिल्म देख रहे हैं और विषयवस्तु से खुश हैं। मुझे यकीन नहीं था कि यह फिल्म अच्छा व्यवसाय करेगी। हमारे संपर्क में महज 200 सिनेमाघर थे। लेकिन यह बहुत अच्छा है कि प्रतिक्रिया शानदार रही है।"

एक फिल्म समीक्षक के मुताबिक, यह फिल्म हास्य और जोश में डूबी वृद्धावस्था और निराशा की कहानी है।

त्रिपाठी ने महज 5.5 करोड़ रुपये में फिल्म का निर्माण किया। आशा है कि फिल्मकार फिल्म की निर्माण लागत वसूल लेंगे।

उन्होंने कहा, "यह अल्प बजट फिल्म है। हमने 5.5 करोड़ रुपये के बजट में फिल्म बनाई और इसकी लागत वसूल कर लेने की उम्मीद है। प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हम अच्छा करेंगे।"

End of content

No more pages to load