Bollywood News


दबाव में हैं पूजा चोपड़ा

दबाव में हैं पूजा चोपड़ा
आखिरी बार विपुल शाह की फिल्म 'कमांडो' में दिखीं पूजा चोपड़ा आगे इसी फिल्मकार की अगली फिल्म 'रूप नगर के चीते' में दिखेंगी। इस अभिनेत्री का कहना है कि वह बेहद खुश हैं, लेकिन स्वयं को साबित करने का दबाव भी है। पूजा ने आईएएनएस को बताया, "हां, बहुत उत्साहित हूं और यह अच्छी बात है कि विपुल शाह सरीखे फिल्मकार दोबारा मुझे लेना चाहते हैं। मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन मैं दबाव में हूं। उन्होंने मुझे दूसरा मौका दिया और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगी।"

फिल्म का निर्देशन विहान सूर्यवंशी और निर्माण शाह कर रहे हैं।

'रूप नगर के चीते' में पूजा अलग अवतार में दिखेंगी।

अभिनेत्री ने कहा, "फिल्म 4 जनवरी को प्रदर्शित होनी है। यह 'कमांडो' से जुदा है। यह दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है।"

उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा रूप भी बेहद जुदा है। मैं दिल्ली की बेहद खुली सोच वाली लड़की की भूमिका निभा रही हूं। इसलिए बेहद रोमांचित हूं और शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।"

End of content

No more pages to load