फिल्मकार सुनील दर्शन के बेटे शिव दर्शन अपने अभिनेता होने का श्रेय अक्षय कुमार को देते हैं। शिव 2014 में प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'करले प्यार करले' से हिंदी फिल्मों में कदम रख रहे हैं। शिव ने आईएएनएस को बताया, "मैं कभी भी अभिनेता नहीं बनना चाहता था। जब मेरे पापा अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ फिल्म 'तलाश : द हंट बिगिंस' (2003) की शूटिंग कर रहे थे, तो एक दिन अक्षय बीमारी की वजह से सेट पर नहीं आ सके। तब मेरे पापा ने मुझे सेट पर बुलाया और अक्षय का एक दृश्य मुझसे शूट करवाया। तब मेरे लंबे बाल हुआ करते थे और अक्षय के उस एक दृश्य के लिए मुझे बाल कटवाने पड़े थे।"
शिव ने आगे कहा, "उस दिन मुझे पता चला कि अभिनेता होना कितने कमाल की बात है। तो एक तरह से कहें तो अक्षय कुमार की वजह से ही मैं आज अभिनेता हूं। फिल्म सेट पर होने वाली आवाभगत मुझे पसंद है।"
शिव ने बताया कि 'करले प्यार करले' का ट्रेलर देखने के बाद अक्षय ने उन्हें फोन किया और शुभकामनाएं दी।
फिल्म का निर्माण शिव के पिता सुनील दर्शन की फिल्म निर्माण कंपनी श्री कृष्ण इंटरनेशनल के बैनर तले हुआ है।
Wednesday, December 11, 2013 14:31 IST