Bollywood News


ऋतिक ने ऑनलाइन लॉन्च किया अपना खुद का फैशन लेबल

ऋतिक ने ऑनलाइन लॉन्च किया अपना खुद का फैशन लेबल
ऋतिक जो इन दिनों अपने स्वास्थ्य चेकअप के लिए यूएस में है, कहा जा रहा है कि वह 18 दिसंबर तक मुंबई वापिस आ जाएंगे। भले ही अपने इस हेल्थ चेकअप के लिए उन्होंने अपनी दो-दो फिल्मों की शूटिंग रोक दी हो लेकिन फिलहाल वह अपने दूसरे कामों को करने में बेहद व्यस्त है।

ऋतिक ने अब ऑनलाइन अपने 'एचआरएक्स' लेबल के साथ लाइफ स्टाइल ड्रेसेज़ और कैज़ुअल वीयर को लॉन्च किया है। वहीं अब इन्हें रिटेल स्टोर पर भी आने वाले साल तक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, "कृष-3' के बाद ऋतिक ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर दब्बू रत्नाणी से एक खास फोटोशूट करवाया है। यानी कि ऋतिक अब अपने इस ट्रेंडी और स्टाइलिश अवतार और फैशन सेन्स को काफी आगे तक ले ​जाना चाहते है। वह चाहते है कि लोग इसे फॉलो करे।

सूत्र आगे कहते है, अभिनेता ​ने ​अब कपड़े की सोर्सिंग, डिजाइनिंग के साथ पूरे के पूरे लुक में पूरी तरह से दिलचपसी दिखाई है। वह आशा कर रहे है कि हेल्थ, फिटनैस और स्पोर्ट्स के ​मामले में, उनकी लाइन ​अंतर्राष्ट्रीय नामों के लिए ​एक ​भारतीय विकल्प ​हो ।

वैसे ऋतिक के अलावा बिपाशा बासु और सलमान खान भी है, जो अपना खुद का फैशन लेबल रखते है। जिसमें बिपाशा बासु एसेसरीज़ लाइन के साथ ऑनलाइन फैशन रिटेलर ​ है और वहीं सलमान खान ​मानवीय कारणों के लिए अपना खुद​ का लेबल चलाते है।

End of content

No more pages to load