Bollywood News


आदित्य चोपड़ा और धूम-3 की टीम ने अभिषेक से मांगी माफ़ी

आदित्य चोपड़ा और धूम-3 की टीम ने अभिषेक से मांगी माफ़ी
यशराज फ़िल्म निर्माताओं को अपनी गलती का अहसास हो गया है और अब देर न लगाते हुए उन्होंने अभिषेक बच्चन से माफ़ी मांग कर अपनी भूल सुधारने की भी सोच ली है।

'धूम-3'​ की चारों तरफ जमकर चर्चा है, लेकिन साथ में चर्चा है कि ये आमिर की फ़िल्म है, और हर जगह फ़िल्म से जुड़े सिर्फ आमिर ही दिख रहे है। यहाँ तक कि फ़िल्म के निर्माता भी आमिर को ही ज्यादा तवज्जो दे रहे है। अब ये बात फ़िल्म का शुरू से हिस्सा रहे अभिषेक बच्चन को तो खलनी ही थी।

​आंतरिक सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बच्चन को यह बात बहुत चुभी कि उन्हें फ़िल्म के प्रोमोशंस में शामिल नहीं किया जा रहा था। जबकि आमिर को इस मामले में ज्यादा तवज्जो दी जा रही थी। लेकिन उन्होंने इसके बारे में ​अपनी तरफ से कुछ नहीं ​कहा है।​

​ ​इस बारे में सूत्रों का कहना है,"फ़िल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च पर, भी अकेले आमिर ही सभी के ध्यान का केंद्र थे, हालाँकि वहाँ अभिषेक बच्चन भी थे। लेकिन इस दौरान सारी बातें आमिर ने ही की। शायद इस लिए ऐसा हो सकता है कि उनके हाथ में उस समय चोट लगी थी।

​सूत्र का आगे कहना है, "इसके बाद अगली इवेंट फ़िल्म के गाने के लॉन्च के समय पर आयोजित की गई थी। उसमें भी आमिर खान कैट के साथ उपस्थित हुए थे। हालाँकि उस वक़्त अभिषेक बच्चन मुम्बई में ही थे। लेकिन उन्हें इस इवेंट के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। इसके बाद फ़िल्म निर्माताओं ने इस से पहले कि ज्यादा देर हो जाए इसमें सुधार करने की सोची।

End of content

No more pages to load