एक वक्तव्य में कहा गया कि अभिनेता से नेता बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा को भारतीय सिनेमा और राजनीति को दिए गए उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
नौ दिसंबर को उम्र के 68वें पायदान पर पहुंच गए अभिनेता 70 के दशक तक भारतीय फिल्म उद्योग में सक्रिय रहे।
अपने चाहने वालों के बीच 'शॉटगन' के नाम से मशहूर शत्रुघ्न को 'कालीचरण', 'ब्लैकमेल', 'दोस्ताना' और 'शान' जैसी सुपर हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है।
पूनम सिन्हा उनकी पत्नी हैं, तथा उनकी एक बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। फिल्म उद्योग में नवोदित अभिनेत्री सोनाक्षी की पहली ही फिल्म 'दबंग' ने रिकॉर्ड कारोबार किया।
इस वर्ष दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित श्रीलंका की फिल्म 'श्री सिद्धार्थ गौतम' की स्क्रीनिंग से होगा।
इस वर्ष फिल्म महोत्सव में 18 वर्गो के अंतर्गत 170 से भी अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।