Bollywood News


सोफिया ने अरमान पर मामला दर्ज कराया

सोफिया ने अरमान पर मामला दर्ज कराया
सोफिया हयात ने रियलिटी शो 'बिग बॉस साथ-7' के सहयोगी प्रतिभागी अरमान कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह जानकारी इस ब्रिटिश अभिनेत्री-गायिका की मैनेजर ने दी है। शिकायत यहां बुधवार को दर्ज कराई गई। शिकायत शो में अरमान के सोफिया के साथ कथित हिंसक व्यवहार करने के चलते दर्ज कराई गई है।

सोफिया की मैनेजर ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, "सोफिया ने अरमान के खिलाफ सांता क्रुज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस मसले पर आगे की योजना पर चर्चा करने के लिए वह एक प्रेस कांफ्रेंस रखेंगी।"

शिकायत दर्ज हो जाने से अभिनेत्री संतुष्ट है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "सांता क्रुज पुलिस बहुत पेशेवर और विनम्र है।"

सोफिया 'बिग बॉस साथ-7' से पिछले सप्ताह बेदखल कर दी गईं। शो में रहने के दौरान उनके और अरमान के बीच बहस छिड़ गई थी। बहस के दौरान ही अरमान ने सोफी के चेहरे पर चोट पहुंचाई थी।

End of content

No more pages to load