अक्षय कुमार की फ़िल्म के लिए अभिनेत्री की जगह कब से खाली है, जैसे तैसे कर के फ़िल्म के लिए श्रद्धा ने हाँ की थी लेकिन अब उन्होंने भी फ़िल्म से पल्ला झाड़ लिया है। यानी अब फ़िल्म निर्माता दोबारा से फ़िल्म की अभिनेत्री की तलाश कर रहे है। जिस से फ़िल्म की अगले महीने होने वाली शूटिंग टल गई है।
सूत्रों के अनुसार, "उनके पास समय बहुत कम है और अक्षय कुमार फ़िल्म के लिए अपनी डेट दे चुके है। अगर ऐसे में फ़िल्म की कास्टिंग ही पूरी नहीं हो पाती है तो अक्षय की डेट्स बेकार हो जाएंगी।
अक्षय की यह फ़िल्म 2002 में आई तमिल फ़िल्म 'रमन्ना' का हिंदी रीमेक है। जिसे एआर मुरुगडोस द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
इस बारे में एक सूत्र का कहना है कि जब से फ़िल्म की घोषणा हुई है, तभी से फ़िल्म की अभिनेत्री को लेकर मामला डांवाडोल ही रहा है। फ़िल्म को लेकर कभी कैट, कभी इलियाना डीक्रूज़, कभी श्रुति हासन और तमन्ना भाटिया जैसी अभिनेत्रियों की चर्चा हो चुकी है।
साथ ही आसीन, तमन्ना और श्रुति के नाम फ़िल्म के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में थे। लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद श्रद्धा कपूर फ़िल्म निर्माताओं के बचाव के लिए आगे आई थी लेकिन अब इस से पहले कि फ़िल्म शुरू हो उन्होंने भी इस फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया है।
सूत्र आगे कहते है, श्रद्धा के साथ अगले महीने से फ़िल्म कॉ शूटिंग शुरू होने जा रही थी। लेकिन अब उन्होंने भी फ़िल्म छोड़ दी है और फ़िल्म निर्माता दोबारा से अभिनेत्री की तलाश कर रहे है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन दिनों प्रोडक्शन हॉउस भी बजट जैसे मामलों से जूझ रहा है, और शायद फ़िल्म के लिए कोई दूसरा प्रोडक्टों हाउस ही देखना पड़े।
Friday, December 13, 2013 16:51 IST