Bollywood News


अमिताभ की फ़िल्म में रणबीर कपूर करेंगे आयटम डांस​

अमिताभ की फ़िल्म में रणबीर कपूर करेंगे आयटम डांस​
अब रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन की फ़िल्म में नज़र आएँगे। अमिताभ बच्चन की आगमी फ़िल्म 'भूतनाथ-2' में रणबीर कपूर एक आयटम नंबर पर डांस करने जा रहे है। ​

सूत्रों के अनुसार, "रणबीर कपूर कपूर को इस फ़िल्म में एक गाने के लिए लिया गया है, और इस गाने को फ़िल्म निर्माता जनवरी में शूट करने की योजना बना रहे है। ​​

वहीं आगे सूत्र कहते है, "हालाँकि रणबीर इन दिनों दूसरी फिल्मों में भी व्यस्त है लेकिन बावजूद इसके उन्होंने बिग बी की फ़िल्म में काम करने के लिए हाँ कर दी। ​​

बिग बी इस फ़िल्म के सीक्वल में भी एक दोस्ताना भूत का ही किरदार निभाने जा रहे है। 'भूतनाथ' को पहले रवि चोपड़ा ने बनाया था वहीं दूसरी बार फ़िल्म के निर्माण में अभय चोपड़ा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। ​​

​ ​'भूतनाथ' 2008​ में आई अमिताभ बच्चन अभिनीत फ़िल्म थी, जिसे भूषण कुमार ने बनाया था और नितीश तिवारी ने निर्देशित किया था।फ़िल्म में बिग बी के अलावा जूही चावला और शाहरुख़ खान ने भी अभिनय किया था।

End of content

No more pages to load