ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की फिल्मों में आपसे में गहरे दोस्त एक दूसरे की फ़िल्म में अपनी एक झलक देना लकी समझते है। तभी तो ये एक दूसरे की फ़िल्म में कैमियों करने के कुछ ज्यादा ही शौक़ीन होते है। सुनने में आया है कि अब इन बॉलीवुड के गहरे दोस्तों में सोहा और कुणाल का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल कुणाल सोहा की फ़िल्म 'मि.जो बी. कार्वाल्हो ' में कैमियों कर रहे है। वहीं इस से पहले कुणाल की फ़िल्म 'गो गोआ गोन' में सोहा ने भी कैमियो किया था।
अरशद वारसी और सोहा अली खान की फ़िल्म की 'मि.जो बी. कार्वाल्हो ' का ट्रेलर कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ था। जिसमें अरशद वारसी शक्ति कपूर और सोहा अली खान कॉमेडी करते नजर आ रहे है। लेकिन इस फ़िल्म में एक और अभिनेता भी है और वो हैं सोहा के दिल के सबसे करीबी कुणाल खेमू जिन्होंने सोहा की इस फ़िल्म में कैमियो किया है।
भोला राम मालवीय और शीतल मालवीय द्वारा निर्मित यह फ़िल्म अगले साल यानी 2014 में सिने-स्क्रीन पर होगी।
सोहा की फ़िल्म में कुणाल का कैमियो
Saturday, December 14, 2013 18:28 IST


