सलमान की फ़िल्म 'जय हो' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान की एक झलक पाने के लिए उनके सैंकड़ों फैंस मुंबई के एक थियेटर में इक्कट्ठे हुए। इस मौके पर सलमान खान ने कहा, "मैं अपने आप को रजनीकांत के बराबर नहीं समझता"।
अपनी फ़िल्म जय हो के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान कहते है कि एक व्यक्ति के तौर पर, अगर मैं उनके करीब आता हूँ तो मुझे वास्तव में ख़ुशी मिलेगी। वहीं वह अपनी फ़िल्म के बारे में बताते हुए कहते है कि यह एक ऐसे आदमी की कहानी है जो लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ता है।
मैं अपने आप को एक आम आदमी समझता हूँ। मैं भी वैसे ही काम करता हूँ जैसे दूसरे लोग अपनी दैनिक दिनचर्या के दौरान करते है। जैसे कि मैं साइकिल, रिक्शॉ की सवारी करता हूँ। मैं कार में सफ़र के दौरान ताजी हवा लेना पसंद करता हूँ। आज मैं जो कुछ भी हूँ, वह अपने फैंस की बदौलत हूँ। अगर उन्होंने मेरी पहली फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' पसंद ना की होती तो आज मैं यहाँ ना होता।
Saturday, December 14, 2013 18:30 IST