दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने गुरमीत सिंह की फिल्म 'वाट द फिश' में 60 साल से अधिक उम्र की तुनकमिजाज महिला की भूमिका निभाई है। उन्हें यह किरदार बेहद पसंद है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता यह अभिनेत्री कहती हैं कि जब उन्होंने मजाक से भरी इस रहस्यमय फिल्म की पटकथा सुनी तो तुरंत हां कर दी।
56 वर्षीया डिंपल ने कहा, "इसमें कई परत हैं। मुझे फिल्म में मेरा किरदार पसंद है। मुझे यकीन है कि फिल्म स्वीकार करने का मेरा फैसला सही था।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए फिल्म में कुछ लुभावना या मजेदार होना चाहिए। पिछले दस साल में मैंने कितनी फिल्में की? मुझे जहां तक याद है छह या सात से ज्यादा नहीं की। हालांकि, मैं गिनती नहीं कर रही हूं।"
वह कहती हैं कि लोग उन्हें बताते हैं कि उन्हें बड़े पर्दे पर उनकी कमी खलती है, लेकिन उनकी जिंदगी बहुत व्यस्ततापूर्ण है।
उन्होंने कहा, "मेरी अपनी भी एक जिंदगी है और यह बहुत व्यस्त एवं अशांत है। बहुत से उतार-चढ़ाव आए हैं।"
कपाड़िया ने जुलाई 2012 में सुपरस्टार पति राजेश खन्ना की मौत, उसके बाद उनकी संपत्ति पर कानूनी मुसीबतों का सामना किया।
'बॉबी' फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाली कपाड़ियां कहती हैं कि इन सबसे अलग और भी बहुत कुछ उनके जीवन में घटा, लेकिन एक किताब के माध्यम से किसी को अपनी जिंदगी के बारे में बताना नहीं चाहती हैं।
कपाड़िया ने कहा, "पिछले छह वर्षो के दौरान मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ। लेकिन मेरी जिंदगी पर किताब? बिल्कुल नहीं।"
Monday, December 16, 2013 14:58 IST