अभिनेता सोनू सूद कहते हैं कि जिम जाने के निर्णय को टालना नहीं चाहिए। सोनू ने रविवार को ट्वीट किया, "जो लोग अगले सप्ताह से या सोमवार या हर माह के पहले दिन से जिम जाने की योजना बनाते हैं, वे लोग कभी जिम नहीं जाएंगे। इसलिए, जिम जाने के निर्णय को टालिए मत और जाना शुरू कर दीजिए।"
जिम जाने की उनकी यह आदत उनकी नई फिल्म 'आर..राजकुमार' से स्पष्ट जाहिर होती है। फिलहाल वह फराह खान निर्देशित फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी हैं।
Monday, December 16, 2013 15:08 IST