फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्धता की जरूरत होती है और निर्माता फराह खान ने स्पष्ट तौर पर इसका अनुमोदन किया है। फराह ने खराब तबियत के बावजूद अपनी फिल्म 'हैपी न्यू इयर' की शूटिंग जारी रखी। फिल्म में किरदार निभा रहे बोमन ईरानी ने फराह की दृढ़ता और समर्पण की तारीफ की।
बोमन ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉग्िंाग साइट ट्विटर पर लिखा, "मेरी कप्तान फराह खान कल बीमार थीं..दवाएं लेकर उन्होंने काम किया, उन्होंने निर्लिप्त भाव से अपने सैनिकों को व्यवस्थित रखा। वह बीमार हैं फिर भी मजबूत हैं। "
फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सोनू सूद भी नजर आएंगे।
Wednesday, December 18, 2013 15:09 IST